बोकारो, नवम्बर 24 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बोकारो के सेक्टर 9 में रविवार को स्मार्ट इंडिया फाउंडेशन बोकारो ईकाई की अहम बैठक आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता विनोद चौधरी ने की। बैठक का मुख्य रूप से निषाद समाज के हर व्यक्ति को फाउंडेशन का स्थायी सदस्य बनाना रहा ताकि समाज के सामने खड़ी समस्याओं का सामूहिक समाधान किया जा सके। बैठक में बोकारो कोऑर्डिनेटर ज्योति प्रकाश चौधरी(अधिवक्ता) ने बताया कि स्मार्ट इंडिया फाउंडेशन पूरी तरह रजिस्टर्ड गैर राजनीतिक संगठन है। जो निषाद समाज के उत्थान, शिक्षा और विकास के लिए निरंतर काम कर रहा है। समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तक शिक्षा और जागरूकता कैसे पहुंचाई जाए, इस पर भी गहन चर्चा हुई। इस दौरान फाउंडेशन के केंद्रीय अध्यक्ष बृजेंद्र कुमार चौधरी की माता के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में फा...