बरेली, अप्रैल 23 -- आकांक्षी ब्लॉक दमखोदा ने स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में डेल्टा रैकिंग में प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया। सरकार ने 1.50 करोड़ की पुरस्कार राशि दी है। पुरस्कार राशि से दमखोदा की दस गांव में स्मार्ट आंगनबाड़ी केंद्रों को निर्माण होगा। गुणवत्ता पर नजर रखने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण की वीडियोग्राफी होगी। एक आंगनबाड़ी सेंटर पर करीब 15 लाख की रकम खर्च होगी। स्मार्ट आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए दस गांव में जमीन चिह्नित कर दी गई है। स्मार्ट आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण की जिम्मेदारी आरईडी को दी गई है। आरईडी ने आंगनबाड़ी केंद्रों का डिजाइन फाइनल कर दिया है। डीएम ने स्मार्ट आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण के लिए प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति दे दी है। आंगनबाड़ी केंद्र में समरसेबिल पम्प, अलमारी और फर्नीचर समेत बुनियादी सुविधाएं...