नई दिल्ली, फरवरी 20 -- लावा इंटरनेशनल लिमिटेड के सब-ब्रैंड Prowatch की ओर से पिछले सप्ताह नया वियरेबल Prowatch X लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टवॉच को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart से खरीदा जा सकेगा और इसकी पहली सेल 21 फरवरी, 2025 को शुरू होने जा रही है। शुक्रवार दोपहर 12 बजे शुरू हो रही सेल के दौरान इसे 3,999 रुपये के डिस्काउंटेड लॉन्च प्राइस पर खरीदा जा सकेगा। कंपनी की ओर से कुछ खास अर्ली बर्ड रिवार्ड्स की घोषणा भी की गई है। कंपनी ने बताया है कि पहले खरीददार और हर 1000वें खरीददार को 50 हजार रुपये कीमत वाला हिमालयन ट्रेक एकदम फ्री में ऑफर किया जाएगा और वे इस ट्रिप का मजा बिना किसी अतिरिक्त खर्च के कर सकेंगे। इसके अलावा पहले 500 ग्राहकों को कंपनी 2,999 रुपये कीमत वाले प्रीमियम Probuds T24 ट्रूली वायरलेस इयरबड्स (TWS) एकदम फ्री में देगी।...