नई दिल्ली, जून 8 -- स्मार्टफोन यूजर्स के ऊपर एक बार फिर से बड़ा खतरा मंडरा रहा है। इसमें यूजर्स को फिशिंग अटैक के जरिए शिकार बनाया जा रहा है। इस अटैक को कुछ फेक ऐप्स के जरिए किया जा रहा है। Cyble Research and Intelligence Labs (CRIL) के अनुसार गूगल प्ले स्टोर पर 20 से ज्यादा मलीशियस क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट ऐप्स को पाया गया है, जो सेंसिटिव वॉलेट रिकवरी इन्फर्मेशन को चुरा कर यूजर्स के लिए खतरा बन रहे हैं।ऐक्टिव फिशिंग स्कैम का हिस्सा हैं ऐप रिपोर्ट के अनुसार ये ऐप एक ऐक्टिव फिशिंग स्कैम का हिस्सा हैं और इसमें पॉप्युलर DeFi (decentralised finance) वॉलेट्स के यूजर्स को निशाना बनाया जा रहा है। इसमें SushiSwap, PancakeSwap, Hyperliquid और Raydium जैसे ऐप भी शामिल हैं। ये ऐप इसलिए यूजर्स के लिए बड़ा खतरा हैं क्योंकि ये इंस्टॉल होने के बाद 12 वर्ड क...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.