नई दिल्ली, मई 23 -- चीन की कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक कंपनी शाओमी (शाओमी) अब इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर सेगमेंट में धूम मचा रही है। कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक SU7 सेडान को जमकर सफलता मिल रही है। जिसकी कुल बिक्री 2.58 लाख यूनिट से ज्यादा हो चुकी है। अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए शाओमी ने अब अपनी पहली इलेक्ट्रिक YU7 SUV पेश की है। कागजों पर शाओमी YU7 कई मामलों में टेस्ला मॉडल Y से आगे नजर आती है। चलिए इसके बारे में जानते हैं। शाओमी YU7 इलेक्ट्रिक SUV को तीन वैरिएंट स्टैंडर्ड, प्रो और मैक्स में पेश की है। स्टैंडर्ड वैरिएंट RWD कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है और इसमें 96.3 kWh LFP बैटरी लगी है। यह तीनों वैरिएंट में सबसे ज्यादा 835 किलोमीटर की रेंज देती है। सिंगल रियर मोटर 320 PS जनरेट करती है। शाओमी YU7 Pro वैरिएंट में AWD कॉन्फिगरेशन है और इसमें स्टैंड...