मेरठ, जुलाई 15 -- मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि कैंपस स्थित आईबीएस में बीबीए, एमबीए और हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन के विद्यार्थियों को टैबलेट एवं स्मार्टफोन वितरित किए गए। बतौर मुख्य अतिथि बागपत लोकसभा सांसद डॉ.राजकुमार सांगवान और कुलपति प्रो.संगीता शुक्ला ने विद्यार्थियों को स्मार्टफोन, टैबलेट सौंपे। निदेशक प्रो.अतवीर सिंह ने विद्यार्थियों द्वारा व्यावसायिक सहित विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों को प्रस्तुत किया। डॉ.राजकुमार सांगवान ने कहा कि सरकार कि यह योजना उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे प्रत्येक छात्र-छात्राओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई है। सरकार चाहती है कि प्रत्येक छात्र तकनीकी रूप से सशक्त हो और कोई भी इस मुहिम से वंचित न रह जाए। सांसद ने विद्यार्थियों से स्मार्टफोन एवं टैबलेट का सदुपयोग करने की अपी...