नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- Google अब नए AI मॉडल विकसित करने और इन्हें अपने सर्विसे के साथ इंटीग्रेट करने पर फोकस कर रही है। गूगल ने पहले ही जीमेल और गूगल फोटो जैसे अपने ज्यादातर ऐप्स में Gemini को शामिल कर लिया है और अब कंपनी इसे और भी ज्यादा गैजेट्स और सर्विसेस में शामिल करने की तैयार कर रही है। कहा जा रहा है कि गूगल ने इस साल के अंत तक Google Assistant को AI वॉयस असिस्टेंट से बदलने की योजना की घोषणा की है।सीईओ सुंदर पिचाई ने बताया प्लान लाइव मिंट ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि कुछ रिपोर्ट्स ने हिंट दिया था कि गूगल स्मार्टवॉच में जेमिनी लाने की योजना बना रहा है, अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने कंपनी की पहली तिमाही की अर्निंग कॉल के दौरान उन अटकलों की पुष्टि करते हुए कहा, "हम मोबाइल डिवाइसेस पर गूगल असिस्टेंट को जेमिनी में अपग्रेड कर रहे हैं, ...