नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- शौविक दास आठ खुदरा विक्रेताओं के अनुमान बताते हैं कि इस त्योहारी सीजन में भारत में स्मार्टफ़ोन की बिक्री में 15% की वृद्धि होगी। दीवाली से एक महीने पहले पूरे साल की बिक्री का एक तिहाई हिस्सा हासिल कर लिया गया है। इसके बावजूद, विश्लेषकों का कहना है कि 2025 में भारत में बिक्री 2021 के शिखर से नीचे रहेगी। उस वक्त भारत दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ता बाज़ार था। स्मार्टफोन की बिक्री क्यों महत्वपूर्ण भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी खुदरा अर्थव्यवस्था है, और खुदरा बिक्री का दसवां हिस्सा उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स से आता है। लगभग 50 अरब डॉलर का वार्षिक राजस्व लाने वाले स्मार्टफोन उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स राजस्व का 40% से ज्यादा और 1.4 ट्रिलियन डॉलर के घरेलू खुदरा उद्योग का 4% हिस्सा बनाते हैं। यह आंकड़े इसे सकल घरेलू उत्पाद में...