नई दिल्ली, जुलाई 27 -- स्मार्टफोन की दुनिया में ऑनर बड़ा धमाका करने वाला है। कंपनी जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। इस फो का नाम Honor Magic 8 Ultra हो सकता है। कंपनी ने अभी इस फोन के नाम को कन्फर्म नहीं किया है, लेकिन इसी बीच आई एक लीक ने मार्केट में हलचल पैदा कर दी है। टिपस्टर फिक्स्ड फोकस डिजिटल के अनुसार ऑनर एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। फोन में एक नहीं, बल्कि 200 मेगापिक्सल के दो कैमरे लगे होंगे। माना जा रहा है कि इस फोन को नाम ऑनर मैजिक 8 अल्ट्रा ही हो सकता है।सैमसंग, शाओमी और ओप्पो को कड़ी टक्कर देने की तैयारी कंपनी के इस फोन की टक्कर सैमसंग गैलेक्सी S26 अल्ट्रा, शाओमी 16 अल्ट्रा, वीवो X300 अल्ट्रा और ओप्पो फाइंड X9 अल्ट्रा से होगी। इंडस्ट्री में देखे जा रहे ट्रेंड्स के आधार पर कहा जा सकता है क...