नई दिल्ली, जून 7 -- डिजिटल पेमेंट को गांव-गांव और गली-गली तक पहुंचाने के लिए डिजिटल पेमेंट ऐप PhonePe ने एक बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने Gupshup की UPI-बेस्ड 'GSPay' टेक्नोलॉजी की इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी (IP) खरीदी है और इसके साथ कंपनी फीचर फोन यूजर्स के लिए भी एक नया UPI ऐप तैयार करने वाली है। इस ऐप के साथ उन लोगों को भी UPI पेमेंट का फायदा मिलेगा, जो अभी तक स्मार्टफोन ना होने की वजह से ऐसा नहीं कर पा रहे थे।क्या है GSPay और क्यों है यह खास? GSPay, Gupshup की ओर से डेवलप की गई एक UPI-बेस्ड टेक्नोलॉजी है, जो फीचर फोन के साथ भी UPI पेमेंट्स को संभव और आसान बनाती है। PhonePe अब इस टेक्नोलॉजी को कस्टमाइज करके भारत में नया ऐप लॉन्च करेगा जो खासकर फीचर फोन यूजर्स के लिए बनाया जाएगा। कंपनी आने वाले कुछ महीनों में इस ऐप को रोलआउट करने की योजना बना...