गोंडा, अक्टूबर 4 -- तरबगंज। बीजेपी जन सहयोग कार्यालय पर शुक्रवार को विधायक प्रेम नरायन पांडेय ने पारंपरिक मेला बरियाडीह के मेला पदाधिकारियों के स्मारिका का विमोचन किया। मेला अध्यक्ष सुरेश शक्ला ने कहा कि मेला का उद्घाटन आगामी पांच अक्तूबर रविवार को विधायक प्रेम नरायन पांडेय करेंगे। इसके बाद रामलीला मंचन लक्ष्मण शक्ति के साथ ही धार्मिक एवं सांस्कृतिक अभिनय मंचन होगा। आठ अक्टूबर को राम राज्याभिषेक और धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही समापन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...