गाजीपुर, नवम्बर 20 -- जमानियां (गाजीपुर)। ब्लॉक तिराहा के पास बन रहे महर्षि जमदग्नि ऋषि स्मारक स्थल के निर्माण कार्य में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बृजेंद्र राय ने श्रमदान किया। इससे पहले पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता, वरिष्ठ नेता बाल कृष्ण त्रिवेदी और अनिल कुमार गुप्ता भी कार्यकर्ताओं संग भूमिपूजन और श्रमदान कर चुके हैं। बृजेंद्र राय ने कहा कि ऐतिहासिक भूमि पर हो रहे इस महत्वपूर्ण कार्य में योगदान देना सौभाग्य है और लोगों से भी श्रमदान करने की अपील की। पालिका अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि नगर की छोटी-बड़ी समस्याओं के समाधान के लिए लगातार कार्य हो रहे हैं और जनता के भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास जारी है। कार्यक्रम में कई भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...