रांची, अक्टूबर 11 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार की उपस्थिति में शनिवार को राजभवन में भारतीय डाक विभाग द्वारा स्वर्गीय सीताराम मारू के जीवन एवं योगदान पर आधारित स्मारक डाक टिकट जारी किया गया। इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि स्व. सीताराम मारू मां भारती के ऐसे तपस्वी और कर्मठ सपूत थे, जिन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन समाज, संस्कृति और राष्ट्र की सेवा में समर्पित किया। उनकी जन्म शताब्दी पर डाक विभाग द्वारा स्मारक डाक टिकट जारी करना उनके जीवन और कार्यों को सच्ची श्रद्धांजलि है। समारोह में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, पूर्व मुख्यमंत्री एवं ओडिशा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास, पूर्व राज्यसभा सांसद अजय मारू समेत स्वर्गीय सीताराम मारू के परिजन, भारतीय डाक विभाग के अधिकारी एवं अनेक प्रबुद्धजन उपस्थित थे। ....................