मुजफ्फरपुर, नवम्बर 24 -- मुजफ्फरपुर, वसं। अमर शहीद बैकुंठ शुक्ल स्मृति समारोह समिति ने सोमवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन को पत्र लिखकर शहर के अलावा जिले के सभी ऐतिहासिक स्थलों के बेहतर रखरखाव की मांग की है। समिति ने अपनी गत 19 नवंबर को हुई बैठक में पारित प्रस्तावों को भी पत्र में शामिल किया है। इसकी जानकारी समिति से संस्थापक सचिव और अधिवक्ता अरुण कुमार शुक्ल ने दी। उन्होंने बताया कि नवयुवक समिति ट्रस्ट के सभागार में हुई बैठक में कई प्रस्ताव पारित किए गए थे। इनमें मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी परियोजनों के कार्य, नगर निगम क्षेत्र की विकास योजनाओं से भारत माता नमन स्थल, अमर शहीद खुदीराम बोस-प्रफुल्ल चाकी स्मारक, बैकुंठ शुक्ल बस स्टैंड गोलंबर, जीरोमाइल स्थित शहीद ए आजम भगत सिंह गोलंबर के सौंदर्यीकरण पर जोर दिया गया था। साथ ही शहर के सभी शहीद व स्वतं...