नई दिल्ली, अप्रैल 17 -- नई दिल्ली, व.सं। विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर शुक्रवार को स्मारकों में पर्यटकों के लिए प्रवेश निशुल्क रहेगा। ऐसे में पर्यटक किसी भी ऐतिहासिक स्मारक में निशुल्क घूम सकते हैं। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की ओर से संरक्षित किसी भी स्मारक में जाकर परिवार सहित भ्रमण कर सकते हैं। एएसआई के महानिदेशक ने इसे लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत पुरातत्व स्थलों में सभी टिकट वाले स्मारकों और स्थलों पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। ऐसे में पर्यटक लाल किला, कुतुब मीनार, जंतर मंतर सहित कई स्मारकों में भ्रमण कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...