सीवान, जुलाई 15 -- गोपालपुर/ हुसैनगंज, एक संवाददाता। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के कुतुबछपरा दातानगर निवासी एक व्यक्ति के साथ स्मैक पीने वाले कुछ लड़कों के ग्रुप द्वारा मारपीट कर 30 हजार रुपए छीन लिए गए। इस संबंध में पीड़ित स्थानीय निवासी नयाज अहमद ने थाने में आवेदन देकर बताया कि दातानगर में ईदगाह के पूरब में उनका नया मकान बन रहा है। उसी सिलसिले में 12 जुलाई को शाम के सात बजे निर्माण सामग्री का उधार चुकाने के लिए 30 हजार रुपया लेकर कुतुब छपरा जा रहे थे। रास्ते में नवनिर्मित अपने मकान को देखने के लिए रुके थे तभी पहले से घात लगाए तीन लड़कों ने उनपर लाठी डंडे इत्यादि से प्रहार कर दिया। जब यह जमीन पर गिर गए तो युवकों ने उनके जेब से 30 हजार रुपए निकाल लिए और भाग गए। फिर जैसे तैसे ये अपने घर पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनपर वार करने वाले लड़के अन्य लड...