मुरादाबाद, जुलाई 30 -- मुरादाबाद। स्माइलिंग ब्यूटी लेडिज क्लब की ओर से तीजोत्सव आयोजन किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि महिला थाना एसएचओ वंदना ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तीज क्वीन प्रियंका गोयल व अर्पिता रनअप रहीं। वहीं मिसेज स्माइलिंग ब्यूटी रूपम रस्तोगी विरन व मीनल रस्तोगी रनअप रहीं। कार्यक्रम का आयोजन क्लब फाउंडर प्रेसिडेंट अंजलि गुप्ता ने किया, अध्यक्षता नवीन क्लब अध्यक्ष सोनिया अरोड़ा ने की। वहीं संचालन ममता अरोड़ा ने किया। इस अवसर पर ज्योति, प्रियंका गोयल,मीनू जौहरी,साक्षी अग्रवाल,पलक रस्तोगी, रूपम, रिंकी, मीनाक्षी, ऊषा, अलका, श्रुति,रूपाली, नम्रता, प्रियंका गुप्ता, रेणु दीपा आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...