जामताड़ा, अगस्त 3 -- स्मरण सभा तथा आदिवासी दिवस मनाने को ले हुई भाकपा की बैठक कुंडहित,प्रतिनिधि। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय में शनिवार को कुंडहित अंचल कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक में मुख्य रूप से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य का कन्हाई चंद्र माल पहाड़िया उपस्थित थे। मौके पर भाकपा के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य ने बताया कि 08 अगस्त को लायकापुर गांव में प्रथम प्रोटेम स्पीकर डॉ विशेश्वर खां के 11 वीं पुण्यतिथि पर स्मरण सभा का आयोजन किया जाएगा। बताया कि वह नाला विधानसभा से नौ बार बतौर विधायक के रूप में प्रतिनिधित्व कर चुके है। कहा कि आगामी 09 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस भेलुवा हटिया परिसर में मनाने का निर्णय लिया गया। विश्व आदिवासी दिवस का कार्यक्रम अखिल भारतीय आदिवासी महासभा बैनर तले मनाया जाएगा। वहीं बैठक में संगठन ...