हाजीपुर, सितम्बर 25 -- हाजीपुर। हि.प्र. जिले में करीब छह दशकों तक डॉ राधा कुमार शैक्षिक ज्ञान का प्रतीक रहीं। शिक्षा के प्रति उनके अटूट समर्पण ने न केवल शहर का परिदृश्य बदला, बल्कि पूरे क्षेत्र में शैक्षणिक संस्थानों के लिए एक मानक भी स्थापित किया। उक्त बातें स्मरण दिवस पर आयोजित श्रद्धांजली सभा के दौरान संतपाल्स ग्रुप के डायरेक्टर वीके विक्की ने कहीं। उन्होंने कहा कि राधा कुमार ने हाजीपुर के युवाओं के लिए सेंट पॉल ग्रुप की स्थापना की। जो विनम्र प्रयास के रूप में शुरू होकर शैक्षणिक संस्थानों के एक नेटवर्क के रूप में विकसित हो गया है। सेंट पॉल ग्रुप के 4 स्कूल हैं। सेंट पॉल हाई स्कूल (गौसपुर इज़रा), सेंट पॉल अकादमी (मीनापुर), सेंट पॉल प्री स्कूल (बागमली) और नीव (प्ले स्कूल, हाजीपुर) है। निदेशक वीके विक्की ने कहा शिक्षा के प्रति राधा कुमार क...