मुजफ्फरपुर, सितम्बर 30 -- बंदरा, एक संवाददाता। हत्था थाना क्षेत्र अंतर्गत केवटसा चौक स्थित एक मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में सोमवार देर रात चोरी हो गई। मंगलवार को सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। पीड़ित दुकानदार राकेश कुमार मंडल ने पुलिस को बताया कि रोज की तरह सोमवार की रात्रि करीब 9 बजे दुकान बंद कर घर चला गया। मंगलवार की सुबह जब दुकान खोला तो ऊपर से एस्बेस्टस टूटा था। दुकान से कई नए व ग्राहक का रिपेयरिंग का मोबाइल, नकदी और कुछ इलेक्ट्रॉनिक सामान गायब था। थानाध्यक्ष लोकेश कुमार चौधरी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...