सीतामढ़ी, मई 23 -- सीतामढी। ज़िला मुख्यालय डुमरा स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय मधुबन में गठित 'इको क्लब फॉर मिशन लाइफ के बच्चों द्वारा गुरुवार को 'अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर बायोडायवर्सिटी क्विज व पौधरोपण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। प्रधानाध्यापक डॉ मनीष कुमार ने बताया कि बच्चों में पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता तथा जनजागरूकता बढ़ाना इसका मुख्य उद्देश्य है। इस वर्ष का थीम 'प्रकृति के साथ सामंजस्य एवं सतत् विकासरखा गया है। राष्ट्रीय वन नीति के अनुसार कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का 33 फ़ीसदी हरित आवरण होने चाहिए जो भारत में अभी 24.62 तथा बिहार में लगभग 15 फ़ीसदी है। इस अवसर पर बच्चों को अपने आसपास के जलवायु के अनुसार पौधा लगाने, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने, पानी व ऊर्...