नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- भारत की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने ऐलान किया है कि वह ग्राहकों को पूरी तरह से GST 2.0 का फायदा देगी। इसका असर 22 सितंबर 2025 से दिखेगा, जब हीरो की पूरी बाइक और स्कूटर रेंज की कीमतों में बड़ी कटौती होगी। ये कदम बिल्कुल सही समय पर आया है, क्योंकि नवरात्रि और दिवाली जैसे त्यौहारों में टू-व्हीलर की खरीदारी अपने चरम पर रहती है। यह भी पढ़ें- मारुति स्विफ्ट की कीमत में अब तक की सबसे बड़ी कटौती, सबसे सस्ता हुआ ये वैरिएंटकौन-सी बाइक और स्कूटर कितने सस्ते हुए? कंपनी ने लगभग हर सेगमेंट में दाम घटाए हैं। छोटे स्कूटर्स से लेकर पॉपुलर 125cc बाइक और प्रीमियम सेगमेंट की मशीनों तक, सब पर फायदा मिलेगा। हीरो बाइक्स की कीमतों में होगी कितने की कटौती? 15,743 रुपये का सबसे बड़ा फायदा करिज्मा 210 (Karizm...