नई दिल्ली, अप्रैल 7 -- देश के मोटरसाइकिल सेगमेंट में हीरो स्प्लेंडर सबसे ऊपर नजर आती है। ये 125cc सेगमेंट में सबसे लोकप्रिय कम्यूटर मॉडल है। वहीं, कई सालों से ये नंबर-1 पोजीशन पर बनी हुई है। हर महीने इसे लाखों ग्राहक खरीद रहे हैं। ऐसे में कंपनी अब इस पॉपुलर मोटरसाइकिल को नया रंग-रूप देना चाहती है। दरअसल, स्प्लेंडर को पहली बार 2005 में लॉन्च किया गया था। जब हीरो होंडा एक साथ थीं। तब इस इस बाइक सुपर स्प्लेंडर तक का सफर तय किया है। इसे फीचर्स, हार्डवेयर और इंजन के मामले में अपडेट भी मिले हैं। अब कंपनी ने इसके नए मॉडल की टेस्टिंग शुरू कर दी है। जयपुर में हीरो के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के पास इसका एक बिना ढका टेस्ट म्यूल देखा गया है। 2025 हीरो सुपर स्प्लेंडर को लाल नंबर प्लेट के साथ कैमरे में कैद किया गया है। जिससे पता चलता है कियह टेस्ट रन से...