नई दिल्ली, मई 30 -- होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपनी पॉपुलर कम्यूटर मोटरसाइकिल होंडा CD 110 ड्रीम को भारतीय बाजार में हमेशा के लिए बंद कर दिया है। यह बाइक पिछले 11 सालों से भारतीय बाजार में अफॉर्डेबल कम्यूटर सेगमेंट में एक भरोसेमंद नाम बनी थी। अब इसका सफर थम गया है। कंपनी ने अब इस बाइक को प्रोडक्शन से हटा दिया है। साथ ही, ऑफिशियल वेबसाइट से भी इसे डिलिस्टेड कर दिया है। इस तरह जो ग्राहक इस मोटरसाइकिल को खरीदना चाहते थे उनकी भी ड्रीम टूट गया। बाजार में इसका सीधा मुकाबला, हीरो स्प्लेंडर से होता था। हालांकि, सेल्स के मामले में ये स्प्लेंडर को टक्कर नहीं दे पाई।होंडा CD 110 'ड्रीम' क्यों टूटा? >> पिछल कुछ सालों के अंदर इस मोटरसाइकिल की बिक्री में तेजी से गिरावट देखने के लिए मिली है। SIAM (सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्...