नई दिल्ली, अगस्त 29 -- Globe International Carriers share: स्टॉक मार्केट में लिस्टेड चर्चित कंपनी- ग्लोब इंटरनेशनल कैरियर्स लिमिटेड ने अपने निवेशकों को दो बड़े तोहफे दिए हैं। कंपनी का पहला बड़ा तोहफा स्प्लिट का है तो दूसरा तोहफा बोनस शेयर का है। शेयर के कीमत की बात करें तो शुक्रवार को करीब 3 पर्सेंट टूटकर 114.20 रुपये पर आ गया था। वहीं, कारोबार के अंत में शेयर की कीमत 2.89% टूटकर 116 रुपये पर आ गई। जून 2025 में शेयर की कीमत 129.80 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।स्प्लिट और बोनस शेयर ग्लोब इंटरनेशनल कैरियर्स लिमिटेड ने 2:1 रेश्यो से स्प्लिट का ऐलान किया है। इसके तहत एक इक्विटी शेयर को दो टुकड़ों में बांटा जाएगा। स्प्लिट के बाद कंपनी 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करेगी। इसका मतलब है कि शेयरधारक के पास मौजूद प्रत्येक शेयर के बदले ...