गिरडीह, नवम्बर 25 -- डुमरी, प्रतिनिधि। निमियाघाट थाना क्षेत्र के जीटी रोड किनारे हेठनगर स्थित एक लाईन होटल में रविवार रात चोरों ने सो रहे होटल संचालक से नगदी व अन्य सामान की चोरी कर ली। घटना की सूचना के बाद सोमवार की सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने होटल संचालक से घटना की जानकारी ली और कार्रवाई का आश्वासन दिया। घटना के संबंध में होटल संचालक हेठनगर निवासी ओमप्रकाश महतो ने बताया कि होटल में कोई स्टाफ नहीं रहने के कारण वे अकेले कंबल ओढ़कर सो गए थे। रात को जब उसकी नींद खुली तो देखा कि कंबल और पेंट का पॉकेट कटा हुआ है। पॉकेट में रखा 4 हजार रुपए, एक स्मार्ट मोबाइल, दुकान में रखा स्पीकर और जूता नहीं है। उन्होंने संभावना जतायी है कि चोरों ने उसपर नशीला स्प्रे डाल दिया होगा तभी उन्हें कंबल और पाकेट कटने की भनक नहीं लगी क्योंकि आजकल इसी स्प्रे का प्रयोग...