रांची, दिसम्बर 31 -- रांची, संवाददाता। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने स्प्री योजना की अवधि में एक माह का विस्तार करने का निर्णय लिया है। इसके तहत यह योजना अब एक जनवरी 2026 से 31 जनवरी तक प्रभावी रहेगी। इस निर्णय से राज्य के उन नियोक्ताओं और कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी, जो अब तक ईएसआईसी के तहत पंजीकरण से वंचित रह गए थे। दरअसल, इस संबंध में माह की शुरुआत में ईएसआईसी मुख्यालय के संयुक्त निदेशक सत्यजीत कुमार सहित अन्य अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में झारखंड चैंबर ने योजना की अवधि बढ़ाने की मांग उठाई थी। चैंबर ने यह तर्क दिया था कि राज्य में अब भी बड़ी संख्या में नियोक्ता और कर्मचारी सामाजिक सुरक्षा के दायरे से बाहर हैं, जिन्हें पंजीकरण के लिए अतिरिक्त समय दिया जाना आवश्यक है। चैंबर अध्यक्ष आदित्य मल्हो...