मुंगेर, सितम्बर 21 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। शनिवार को संग्रहालय सभागार में उद्यान विभाग की ओर प्रधानमंत्री सिचाई योजना के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ जेडीए शैलेश कुमार सिंह, डीएचओ उद्यान डा. सुपर्णा सिन्हा ने किया। प्रशिक्षण में लखीसराय, शेखपुरा तथा मुंगेर के 150 से भी अधिक प्रशिक्षणार्थी शामिल हुए। डीएचओ डा.सुपर्णा सिन्हा ने कहा कि वर्तमान समय में स्प्रींकलर विधि से सिचाई काफी आवश्यक हो गया है। जबकि संयुक्त निदेशक शष्य शैलेश कुमार ने कहा कि स्प्रींकल विधि से अगर सिंचाई करते हैं तो 60 से 70 प्रतिशत पानी की वचत कर सकते हैं। इसके लिये किसानों को अनुदान भी दिया जाता है। छोटे किसानों को 80 प्रतिशत तो बड़े किसानों को 70 प्रतिशत का अनुदान दिया जाता है। उन्होंने कहा कि अपने पौधे को ड्रॉप सिस्टम से पटवन करें, इ...