मुजफ्फरपुर, फरवरी 22 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। हथौड़ी के सुधीर मंडल सहित मुजफ्फरपुर में सक्रिय स्प्रिट माफियाओं की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सभी फरार माफियाओं की गिरफ्तारी को लेकर उत्पाद विभाग की टीम लगातार छापेमारी में जुटी है। बताया जा रहा है कि ये सभी माफिया बंगाल और झारखंड सहित कई अन्य राज्यों से स्प्रिट की खेप मंगवाकर लोकल धंधेबाजों को सप्लाई करते हैं। बीते साल मनियारी टोल प्लाजा सहित कई अन्य जगहों से जब्त स्प्रिट के बाद इसका खुलासा हुआ था। स्प्रिट के साथ गिरफ्तार आरोपित ने उत्पाद विभाग टीम की पूछताछ में हथौड़ी के सुधीर मंडल सहित कई अन्य स्प्रिट माफियाओं के नाम बताए थे। उत्पाद विभाग के एक पदाधिकारी की मानें तो सुधीर मंडल के खिलाफ उत्पाद और हथौड़ी सहित अन्य थानों में भी कई मामले दर्ज हैं। इसके अलावा अन...