मोतिहारी, अक्टूबर 11 -- मोतिहारी, निसं। शहर के मुफस्सिल थाना परिसर में शुक्रवार दोपहर स्प्रिट रखे ड्रम में आग लगने से धमाका हो गया। इस दौरान वहां काम कर रहे दो मजदूर बुरी तरह झूलस गए। आनन-फानन में जख्मी मजदूरों को पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंचाया। वहां से इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जख्मी मजदूरों की पहचान समस्तीपुर जिले के कुणाल कुमार व नेपाल के मानपुर थाना क्षेत्र निवासी दुर्गेश कुमार के रूप में हुई है। सदर-2 डीएसपी जितेश पाण्डेय ने बताया कि आग लगने से दो मजदूर जल गए हैं। उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल, उन्हें मुजफ्फरपुर रेफर किया गया है। ड्रम में स्प्रिट थी या नहीं, इसकी जांच कराई जाएगी। बताया गया कि पुलिस भवन निर्माण विभाग द्वारा मुफस्सिल थाना परिसर में आवासीय भवन का निर्माण कराया जा रहा है। शुक्रवार को वहां जेसीबी से मिट्टी भरा...