मुरादाबाद, मई 4 -- हस्तशिल्प निर्यात संवर्द्धन परिषद (ईपीसीएच) की मेजबानी में पिछले महीने आयोजित हुए स्प्रिंग मेले में हुए खर्च की ओडीओपी योजना के अंतर्गत देय सब्सिडी को हासिल करने के लिए मुरादाबाद के हस्तशिल्प निर्यातकों ने आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है लेकिन, निर्यातक स्प्रिंग मेले के बीत जाने के बाद भी अक्तूबर में हुए ऑटम मेले की सब्सिडी अब तक उनके खाते में नहीं पहुंचने से मायूस हैं। निर्यातकों ने ऑटम मेले की सब्सिडी अब तक नहीं मिलने का मुद्दा उठाया है। ईपीसीएच की प्रशासनिक समिति के सदस्य एवं मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के महासचिव अवधेश अग्रवाल ने बताया कि मौजूदा समय में प्रतिकूल कारोबारी परिस्थितियों में निर्यातक सरकार से सहायता मिलने की आस लगाए हैं, लेकिन किसी प्रकार का इंसेंटिव मिलना तो दूर, ऑटम मेले में हुए खर...