अल्मोड़ा, जून 17 -- रानीखेत। स्प्रिंग फील्ड तथा साईं सावित्री पब्लिक स्कूल में विभिन्न अवसरों पर आयोजित प्रतियोगिताओं के प्रतिभागी सम्मानित किए गए। पितृ दिवस के उपलक्ष्य में तमाम कार्यक्रम हुए। बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता विश्व विजय माहरा और वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अमरजीत सिंह ने बच्चों और विद्यालय के प्रयासों की सराहना की। नृत्य कंचन अग्रवाल द्वारा तैयार किए गए थे। पिता को सम्मान देने के लिए ग्रीटिंग कार्ड, टाई, ट्रॉफी तथा मैडल बनाए गए। वर्तिका तिवारी द्वारा भाषण प्रस्तुत किया गया । पर्यावरण दिवस सहित विभिन्न अवसरों पर आयोजित प्रतियोगिता के प्रतिभागी सम्मानित किए गए। अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया। विश्वविजय सिंह माहरा को विद्यालय की मैनेजिंग डायरेक्टर रमा माहरा तथा विद्यालय परिवार की ओर से "बेस्ट फ...