अल्मोड़ा, जुलाई 29 -- गोविंद माहरा स्प्रिंग फील्ड तथा साईं सावित्री पब्लिक स्कूल में सौंदर्य तथा हरियाली का प्रतीक तीज पर्व उत्साह और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से भारतीय संस्कृति, लोक परंपरा का प्रदर्शन किया गया। शिक्षिका रुपाली गोयल, दीपा पांडे और राशि बिष्ट ने तीज का धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व बताया। विद्यालय की मैनेजिंग डायरेक्टर रमा माहरा ने कहा कि इस तरह के पर्व सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण करते हैं। कार्यक्रम में प्रधानाचार्या रितिका कांडपाल , ममता नेगी , चीफ़ सेक्रेटरी कल्पना नेगी, कोऑर्डिनेटर वीना नेगी, रेखा जोशी, पुष्पा बिष्ट सहित छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...