अल्मोड़ा, नवम्बर 28 -- रानीखेत। गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड पब्लिक स्कूल की स्थापना का रजत जयंती समारोह धूमधाम से मनाया। मुख्य अतिथि कुमाऊं तथा नागा रेजीमेंट के डिप्टी कमांडेंट कर्नल प्रभु रामदास वामन ने विद्यालय के पठन पाठन की सराहना की। विश्व विजय सिंह माहरा तथा प्रधानाचार्य रितिका कांडपाल ने उपलब्धियां बताई। बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से सभी का मन मोहा। विद्यालय के संस्थापक पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने विद्यालय के उज्जवल भविष्य की कामना की। पूर्व प्रधानाचार्य मीरा मेहर पर आधारित डॉक्यूमेंट्री प्रस्तुत की गई। अध्यक्षता कौशल्या माहरा ने की। यहां प्रबंध निदेशक रमा माहरा, ममता नेगी, कल्पना नेगी, वीना नेगी, रेखा जोशी, पुष्पा बिष्ट आदि भी थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...