अल्मोड़ा, जून 14 -- अल्मोड़ा। स्प्रिंग डेल्स में शनिवार को इन्वेस्टिचर सेरेमनी में एनसीसी में पंकज सीनियर अंडर ऑफिसर, तन्वी अंडर ऑफिसर, तुषार साह हेड बॉय, नियति वर्मा हेड गर्ल, रोहित मेहरा वाइस हेड बॉय, हर्षिता बजेठा वाइस हेड गर्ल, मनीष स्पोर्ट्स कैप्टन, मानवी सिजवाली वाइस स्पोर्ट्स कैप्टन,जुबिया नूर कल्चरल कैप्टन, नेहा वाइस कल्चरल कैप्टन बनीं। यहां विधायक मनोज तिवारी, विद्यालय प्रमुख ज्योत्सना सोहनलाल, प्रशासक सुशील सोहनलाल, दीप डांगी, मनोज वर्मा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...