धनबाद, अक्टूबर 30 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। स्प्रिंगर नेचर इंडिया का रिसर्च बस टूर बुधवार को आईआईटी पहुंचा। शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से आयोजित यह कार्यक्रम देशभर में चल रहे अभियान का हिस्सा है। इसका उद्देश्य भारत के शोध पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करना है। यह यात्रा छह अक्तूबर से 11 नवंबर-2025 तक चलेगी। इस दौरान टीम सात राज्यों के 17 शहरों और 29 संस्थानों का भ्रमण करेगी। बुधवार को आईआईटी में बस में सवार अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत रिसर्च बस के फ्लैग-ऑफ, पौधरोपण और दीप प्रज्वलन से हुई। गोल्डन जुबली लेक्चर थियेटर में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संस्थान के छात्रों व शिक्षकों ने हिस्सा लिया। मौके पर संस्थान की सात महिला शोधकर्ताओं को सम्मानित किया गया, जिनमें प्रो रजनी सिंह, प्रो केका ओझा, प्रो सौम्या...