रांची, दिसम्बर 24 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। स्प्रिंगडेल पब्लिक स्कूल, खटंगा में बुधवार को क्रिसमस गैदरिंग के मौके पर विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान बच्चों ने प्रभु ईसा मसीह के जीवन पर आधारित एक नाटक का मंचन किया। विद्यालय की प्राचार्या अर्चना राठौर ने क्रिसमस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी को प्रेम, शांति, भाईचारे और सेवा भावना को जीवन में अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे नैतिक मूल्यों के साथ शिक्षा ग्रहण करें और समाज तथा राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। कार्यक्रम में सांता क्लॉज बने बच्चे ने सभी विद्यार्थियों के बीच चॉकलेट का वितरण किया। मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...