पीलीभीत, मई 20 -- स्प्रिंगडेल कॉलेज में समर कैम्प शुरू हो गया। योग क्लास में उपमा सक्सेना और शालिनी राजपूत के निर्देशन में ईश वन्दना, हाथ-पैरों के सूक्ष्म व्यायाम, प्रातः स्मरण मंत्र, वृक्षासन व जुम्बा सीखा। स्विमिंग क्लास में बच्चों ने स्विमिंग के गुर सीखे। लिट्रेरी एक्टीविटी क्लास में बच्चों ने कलरफुल अम्ब्रेला के बारे में वाक्य बोलें। वही जूनियर के बच्चों ने एक्सटंपोर स्पीच एक्टीविटी में भाग लिया। संगीत क्लास में बच्चों ने गाने पर नृत्य सीखा। जूनियर वर्ग के बच्चों ने लीड स्कूल एक्टीविटी के अन्तर्गत पेपर ब्रिज बनाने का अभ्यास किया। समर कैम्प के पहले दिन भारी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...