पीलीभीत, नवम्बर 11 -- पीलीभीत। स्प्रिंगडेल कालेज में दो दिवसीय वार्षिक स्पोर्ट्स मीट स्कोर फैस्ट का शुभारंभ किया गया। बच्चों ने निदेशक सरोज जगोता, कार्यकारी निदेशक डॉ.हेमंत जगोता, प्रधानाचार्य प्रिया आनंद, सीमा मल्हन, सनीलम अनेजा का स्वागत किया। सरोज जगोता ने फीता काटकर और गुब्बारे उड़ाकर उद्घाटन किया। गंगा, यमुना, ब्रह्मपुत्र एवं गोदावरी हाउस के ब्च्चों ने हाउस कैप्टन, स्पोर्ट्स कैप्टन के नेतृत्व में मार्च पास्ट किया। मीट में पहली स्पर्धा सौ मीटर दौड़ से शुरू हुई। बच्चों ने खासा उत्साह नजर आया। नर्सरी में रिमझिम प्रथम, हरजोत द्वितीय, दर्शिका, वैभव तृतीय रहे। जूनियर केजी में उगैमा, चेष्टा, ध्रुव, सिद्धी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...