श्रावस्ती, जून 15 -- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस -15 जून से 21 जून तक चलेगा योग सप्ताह -भव्य योग शिविर में लोगों ने किया योगाभ्यास श्रावस्ती, संवाददाता। 21 जून को 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। जिसके लिए रविवार को स्पोर्ट स्टेडियम भिनगा में योग सप्ताह की शुरुआत की गई। जहां भव्य योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें अधिकारियों के साथ ही काफी संख्या में लोगों ने योगाभ्यास किया। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी व मुख्य विकास अधिकारी शाहिद अहमद की ओर से कलेक्ट्रेट परिसर से पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। पदयात्रा स्पोर्ट्स स्टेडियम भिनगा पहुंची जहां अध्यक्ष जिला पंचायत दद्दन मिश्र, डीएम, एसपी घनश्याम चौरसिया, सीडीओ व एडीएम ने दीप प्रज्वलित कर व भगवान धनवंतरि के चित्र पर पुष्प अर्पित कर योग सप्ताह का शुभारंभ किया। जिसमें जनप्रतिन...