कानपुर, नवम्बर 12 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता ग्रीन पार्क स्टेडियम में प्रदेश स्तरीय महिला वॉलीबाल टीम के चयन के लिए 17 नवंबर को जिला स्तरीय व 18 नवंबर को मंडल स्तरीय ट्रायल होंगे। इसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन मंडलीय टीम में किया जाएगा, जो 22 से 25 नवंबर के बीच चित्रकूट में होने वाली चैम्पियनशिप में हिस्सा लेंगे। इसी प्रकार, 25 से 27 नवंबर के बीच अयोध्या में होने वाली प्रदेश स्तरीय महिला टेबल टेनिस चैम्पियनशिप के लिए मंडलीय टीम का चयन किया जाएगा। जिसका ट्रायल 17 व 18 नवंबर को ग्रीन पार्क स्टेडियम के टेबल टेनिस कोर्ट में होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...