कानपुर, नवम्बर 16 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता शम्सी प्रीमियर लीग सीजन-13 में रविवार को चार मुकाबले खेले गए। जिसमें शम्सी स्मैशर्स, शम्सी स्पोर्टिंग, शम्सी ब्लॉस्टर्स और शम्सी फाल्कन्स ने अपने-अपने मुकाबले जीते। जेएमडी मैदान पर खेले गए पहले मैच में शम्सी स्मैशर्स ने 25 ओवर में सात विकेट पर 220 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी रेंजर्स की टीम 24.5 ओवर में 212 रन पर आलआउट हो गई। इससे शम्सी स्मैशर्स ने आठ रन की रोमांचक जीत दर्ज की। 63 रन की शानदार पारी के साथ एक विकेट लेने वाले शेज को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। स्पोर्टिंग मैदान पर खेले गए दूसरे मैच में शम्सी स्पोर्टिंग ने 25 ओवर में छह विकेट पर 224 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी ब्रदर्स की पूरी टीम 20.1 ओवर में महज 107 रन पर सिमट गई। इससे शम्सी स्पोर्टिंग ने 117 रन से जीत दर्ज की। साजिद नदीम...