कानपुर, नवम्बर 12 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता ग्रीन पार्क स्टेडियम के बैडमिंटन कोर्ट में खेल रहे 56 वर्षीय आर्य नगर निवासी प्रशांत गुप्ता की अचानक मौत हो गई। जिन्हें मौके पर मौजूद सीपीआर विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप टंडन ने सीपीआर देकर बचाने की कोशिश भी की। लेकिन, पहले से हृदय के रोगी प्रशांत की कार्डियोलॉजी पहुंचते समय रास्ते में मौत हो गई। ग्रीन पार्क के बैडमिंटन कोच रमेश यादव ने बताया कि प्रशांत गुप्ता पिछले कई वर्षों से बैडमिंटन खेलने के लिए स्टेडियम आ रहे हैं। बुधवार को सुबह करीब सवा सात बजे प्रशांत गुप्ता खेलने पहुंचे। करीब आधा घंटा खेलने के बाद वे अचानक बैठ गए। इस दौरान वे बेसुध हो गए। जिन्हें बैडमिंटन कोर्ट में मौजूद सीपीआर विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप टंडन ने नब्ज की जांच करने के बाद सीपीआर दिया। डॉ. प्रदीप टंडन के मुताबिक प्रशांत की सांस उखड़ती द...