कानपुर, नवम्बर 14 -- फोटो कानपुर। प्रमुख संवाददाता तृतीय अजय शर्मा स्मारक टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें रोवर्स क्लब ने फैज अहमद की घातक गेंदबाजी की बदौलत कानपुर साउथ क्लब को आठ विकेट से हराकर प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया। किदवई नगर स्थित कानपुर साउथ मैदान पर खेले गए सेमीफाइनल मैच में कानपुर साउथ की पूरी टीम 18 ओवर में महज 94 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से उत्कर्ष और अनुज पाल ने 22-22 रन, निखिल प्रताप राव ने 20 रन बनाए। रोवर्स क्लब की ओर से घातक गेंदबाजी करते हुए फैज अहमद ने चार खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई। राहु़ल यादव को तीन और देवांश चतुर्वेदी को भी दो सफलता मिली। जवाब में खेलने उतरी रोवर्स क्लब की टीम ने 13.4 ओवर में दो विकेट पर 96 रन बनाकर मैच जीता। टीम की ओर से जतिन शर्मा ने 44...