कानपुर, नवम्बर 16 -- फोटो कानपुर। प्रमुख संवाददाता कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) की ओर से चल रही संडे क्रिकेट लीग में रविवार को चार मुकाबले खेले गए। जिसमें पटेल प्रॉपर्टीज, मेटाडोर, क्रेजी रेंजर्स और ब्लू वारियर्स ने अपने-अपने मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की। आईआईटी मैदान पर खेले गए मैच में पटेल प्रॉपर्टीज ने 30 ओवर में 3 विकेट पर 269 रन बनाए। टीम की ओर से जावेद ने 129 रन की बेहतरीन पारी खेली। गेंदबाजी में ओम मिश्रा व रिमी को एक-एक सफलता मिली। जवाब में खेलने उतरी राइजिंग कानपुर वॉरियर्स की पूरी टीम 16.3 ओवर में महज 72 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से सर्वाधिक 27 रन अंकुश ने बनाए। गेंदबाजी में गोपाल ने पांच और विकास ने तीन खिलाड़ियों को आउट किया। पटेल प्रॉपर्टीज ने 197 रन से शानदार जीत दर्ज की। मो. जावेद को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। ए...