कानपुर, नवम्बर 12 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता किदवई नगर स्थित कानपुर साउथ मैदान पर खेले जा रहे तीसरे अजय शर्मा मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2025-26 (धन्वंतरि ट्रॉफी) में बुधवार को क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया। जिसमें आदर्श क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खांडेकर क्रिकेट एकेडमी को तीन विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। टॉस जीतकर अदर्श क्लब ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। खांडेकर क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.1 ओवर में 141 रन बनाए। टीम की ओर से ब्रजेन्द्र ने 23 गेंद पर 32 रन (5 चौके, 1 छक्का), आलोक रतन ने 28 गेंद पर 31 रन (3 छक्के) व सौरव दिवाकर ने 20 रन बनाए। गेंदबाजी में मनीष ने तीन और मृदुल सचान व हिमांशु ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया। जवाब में खेलने उतरी आदर्श क्लब ने 19.1 ओवर में 142 रन बनाकर मैच जीता। टीम ...