कानपुर, नवम्बर 13 -- फोटो कानपुर। प्रमुख संवाददाता तृतीय अजय शर्मा स्मारक टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया। जिसमें रोवर्स क्लब ने डायमंड क्लब को पांच विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीं, केडीएमए ने आदर्श क्लब को 17 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। किदवई नगर स्थित कानपुर साउथ मैदान पर खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए डायमंड क्लब ने 20 ओवर में सात विकेट पर 140 रन बनाए। टीम की ओर से वैभव कुशवाहा ने 46 रन, प्रमोद यादव ने 26 रन बनाए। गेंदबाजी में अक्षय ने तीन, नूरैन अली ने दो, फैज अहमद व दिव्यांश ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में खेलने उतरी रोवर्स क्लब ने 16.4 ओवर में पांच विकेट पर 144 रन बनाकर मैच जीता। टीम की ओर से जतिन शर्मा ने 60 रन, सुब्रत तिवारी ने 29 रन बनाए। गें...