कानपुर, नवम्बर 14 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) की ओर से क्रिकेट में महिला टैलेंट की तलाश की जा रही है। जिसके लिए शहर में बल्ले व गेंद से कमाल दिखाने वाली महिला क्रिकेटर को अलग-अलग टीमों में बांट कर मुकाबला कराया जा रहा है। इसके तहत शुक्रवार को केसीए ब्लू एकादश और केसीए ग्रीन एकादश के बीच मैच खेला गया। जिसमें अवनी के पंजे (18 रन पर 5 विकेट) की बदौलत केसीए ग्रीन एकादश ने केसीए ब्लू एकादश को 4 विकेट से पराजित किया। कानपुर साउथ मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए केसीए ब्लू ने 33.1 ओवर में 130 रन बनाए। टीम की ओर से अकेले तृप्ति सिंह ने 79 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में अवनी मिश्रा ने पांच विकेट और गरिमा यादव व नंदिनी सिंह ने दो-दो विकेट लिया। जवाब में खेलने उतरी केसीए ग्रीन एकादश ने 24.5 ओवर में 6 वि...