लखनऊ, फरवरी 27 -- पंडित राम अवतार मिश्रा स्मारक हॉकी टूर्नामेंट लखनऊ, संवाददाता। स्पोर्ट्स हॉस्टल लखनऊ के खिलाड़ियों धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए पंडित राम अवतार स्मारक हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में स्पोर्ट्स हॉस्टल रामपुर को 5-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई, जहां उसका मुकाबला स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई से होगा। सैफई ने सेमीफाइनल में एसएसबी को रोमांचक मुकाबले में 3-2 से हराकर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया। फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि पंडित राम अवतार मिश्रा की पत्नी इंद्रा मिश्रा होंगी, जो विजेता टीम को पुरस्कृत करेंगी। कुर्सी रोड स्थित गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के ध्यान चंद स्टेडियम पर स्पोर्ट्स हॉस्टल लखनऊ और स्पोर्ट्स हॉस्टल रामपुर के बीच जोरदार संग्राम देखने को मिला। जीत के लिए दोनों टीमों ने शुरुआत से ही एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ हमले ...