देवरिया, जुलाई 26 -- देवरिया, निज संवाददाता। देवरिया क्रिकेट अकादमी रजला के खिलाड़ी आशीष चौहान का स्पोर्ट्स हॉस्टल देवरिया में चयन हुआ है। उनके चयन पर रजला स्थित क्रिकेट ग्राउण्ड पर आशीष को उनके कोच ने सम्मानित किया है। वहीं परिवार के लोग व शुभचिंतकों ने बधाई दी है। आशीष ने कानपुर में आयोजित सेंट्रल कोचिंग कैंप में कुछ दिन पूर्व हाईएस्ट विकेट टेकर बने थे। आशीष चौहान के पिता संजीव कुमार चौहान एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। उनकी माता सुनीता देवी एक गृहिणी हैं। आशीष का बचपन से ही क्रिकेट के प्रति काफी गहरी रुची रही है। क्रिकेट में आशीष का रूची देखकर उनके पिता ने दो वर्ष पूर्व आशीष का दाखिला देवरिया क्रिकेट अकादमी रजला में कराया था, जिसके बाद क्रिकेट कोच शाने हबीब की देख- रेख में आशीष ने क्रिकेट की यात्रा में काफी रफ्तार पकड़ा। कड़ी मेहनत और ...